दरभंगा में दिल दहला देने वाला कांड, खेत में मिला BPSC शिक्षिका का शव, पिता बोले-ससुराल वालों ने की हत्या
Saturday, Sep 27, 2025-12:50 PM (IST)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, यहां 25 वर्षीय बीपीएससी शिक्षिका का शव उसके ससुराल के पीछे खेत में बरामद हुआ। वहीं, बीपीएससी शिक्षिका का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इसी वर्ष मार्च महीने में हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बिरौल थाना क्षेत्र की है। मृतक बीपीएससी शिक्षिका की पहचान पुष्पा कुमारी के रुप में हुई है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने उन्हे फोन करके जानकारी दी कि उनकी बेटी पुष्पा कुमारी घर से भाग गई है। वहीं जब वे लोग अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो अपनी बच्ची का खेत में पड़ा शव देख स्तबध रह गए और उसके ससुराल वाले फरार थे। वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद मां-बाप गहरे सदमे में है। बताया जा रहा है कि बीपीएससी शिक्षिका पुष्पा कुमारी की शादी प्रमोद प्रसाद के साथ इसी वर्ष मार्च महीने में हुई थी। पति प्रमोद प्रसाद भी बीपीएससी शिक्षक है।
पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ससुराल के लोग उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव करते थे और उससे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। दहेज के लिए उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर मार डाला। अब जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।