"पिता को किडनी देने की बात झूठी है तो...", रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को दी ये चुनौती, कहा- गंदी सोच रखने वालों...

Wednesday, Sep 24, 2025-06:25 PM (IST)

Rohini Acharya: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने विरोधियों को खुली चुनौती दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, "कोई अगर ये साबित कर दें कि पिता को उनके द्वारा किडनी देने की बात झूठी है, तो वह राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लेंगी।"

रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि "कोई अगर ये साबित कर दें कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व कोई मांग "किसी" के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी।"



रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, "साथ ही दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ - दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके, तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब 'जिस किसी' के भी कहने पर ऐसा कर- कह  रहे हैं उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर मां- बहन - बेटी से ये कहते हुए माफी मांगें कि "भविष्य में वो कभी किसी मां- बहन- बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static