सारण में दर्दनाक हादसा: घर के बाहर बैठी 12 वर्षीय किशोरी की मौत, सोचा नहीं था कि ऐसे आएगी...
Friday, Sep 26, 2025-11:13 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को सांप के डसने से एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डुमरी शनिचरा टोला निवासी शिमोध राय की पुत्री सलोनी कुमारी (12) अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी दौरान नाला के पाइप से निकल कर एक सांप ने उसे डस लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।