सारण में भयानक हादसा: घर के बाहर खेल रही थी 4 साल की मासूम, अचानक तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर...हुई दर्दनाक मौत

Friday, Sep 19, 2025-11:58 AM (IST)

Saran Road Accident: बिहार के सारण जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक तेज रफ्तार बाइक ने घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।  

जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव में हुआ। मृतका की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी गुड्डु महतो की पुत्री अनन्या कुमारी (4) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने घर के सामने सड़क पर खेल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची सड़क पर दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static