सारण में दर्दनाक हादसा: सीढ़ी पर चढ़कर विद्युत कार्य कर रहा था झारखंड का मजदूर, अचानक गिरा नीचे....हुई दर्दनाक मौत
Friday, Sep 19, 2025-03:41 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान रेलखंड के टेकनिवास स्टेशन के समीप विद्युत कार्य कर रहे झारखंड के एक मजदूर की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पद्दम्पुर गांव निवासी किशन गोदारा का पुत्र सुकरा बोदरा (26) अपने ठेकेदार के नेतृत्व में सीढ़ी पर चढ़ कर विद्युत संबंधित कार्य करने के दौरान सीढ़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। राजकीय रेल थाना की पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।