सारण में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ दर्दनाक हादसा, उड़े परखच्चे; हालात देख कांप गए लोग।। Saran Road Accident

Thursday, Sep 18, 2025-03:26 PM (IST)

Saran Road Accident: बिहार में सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह निजी विद्यालय के बस और ट्रक की आमने- सामने की टक्कर में 10 बच्चे घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि परसा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय का बस अमनौर थाना क्षेत्र से बच्चों को लेकर विद्यालय की ओर जा रहा था। इसी दौरान अमनौर-परसा राजमार्ग संख्या- 73 पर सोनहो में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली बस को टक्कर मार दिया। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए।इस घटना में 10 बच्चे घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। शेष बच्चों की चिकित्सा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है।

घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़ कर भाग निकले हैं। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर चालकों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static