बड़ी वारदात से दहला गोपालगंज! मेले देखने गए शख्स की निर्मम हत्या; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Monday, Sep 29, 2025-11:48 AM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां मेला देखने गए शख्स की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में तनाव तथा भय का माहौल है।  

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात जिले के थावे थाना क्षेत्र की कबिलासपुर नहर के समीप की है। मृतक की पहचान विकी शाह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विकी शाह मेला देखने के लिए गया था। इस दौरान किसी ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस बात की जानकारी विकी के साथ मेला देखने गए लड़के ने परिवार को आकर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। 

इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। वहीं भयानक हादसे के बाद परिवारिक सदस्य गहरे शोक में डूब गए है। हालांकि अभी वारदात के पीछे के कारणों का नहीं पता लग सका। पुलिस जांच के बाद ही वारदात का खुलासा हो सकेगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static