नहर के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी पुलिस, तभी आई एक कार, तलाशी में मिली ऐसी चीज...देखकर उड़ गए सभी के होश
Friday, Sep 19, 2025-10:46 AM (IST)

Supaul Crime News: बिहार में सुपौल जिले के भीमपुर थाने के अंतर्गत पुलिस ने गुरूवार को प्रतिबंधित दवा की एक बड़ी खेप एक कार से बरामद की है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार प्रतिबंधित कफ सीरप लेकर गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 के रानीपट्टी नहर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया था, लेकिन कार चालक पुलिस द्वारा चलायी जा रही जांच अभियान को भांप गया और कार छोड़कर भाग निकला।
वहीं, कार की तलाशी ली गई तो उससे 1538 प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुए। उन्होंने कहा कि कार को जब्त करते हुए इस मामले में पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।