पटना साहिब गुरुद्वारे को मिली बम से उड़ाने की धमकी! दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस...बढ़ाई गई सुरक्षा

Tuesday, Sep 09, 2025-02:39 PM (IST)

Patna Sahib Gurudwara Threat: पटना साहिब गुरुद्वारे में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब को सोमवार शाम एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। पटना पूर्व के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने कहा कि ईमेल में दावा किया गया था कि गुरुद्वारा परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि गुरुद्वारा परिसर में तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम निरोधक दस्ता व श्वान दस्ता तैनात किया गया है। 

अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मेल एक फर्जी धमकी प्रतीत होती है। मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर प्रकोष्ठ मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static