Saran News: घर में काम कर रही थी महिला, तभी विषैले सांप ने डंसा...हुई दर्दनाक मौत
Tuesday, Sep 16, 2025-02:45 PM (IST)

Saran News: बिहार में सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम को सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बसंतपुर गांव निवासी स्व. धनु राय के पुत्र रमाशंकर राय (57) को घर में काम करने के दौरान किसी विषैले सांप ने काट लिया, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।