मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा! Train से उतर रही थी दो सगी बहनें, तभी फिसला पैर....चली गई दोनों की जान
Monday, Sep 15, 2025-12:36 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां आज अहले सुबह ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
दोनों बहनें बैंक में कार्यरत थी
मिली जानकारी के अनुसार, घटना भगवानपुर रेलवे गुमटी के समीप की है। मृतक रुचि कुमारी जो कि केनरा बैंक, जबकि सुरुचि कुमारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बहनें ट्रेन से बैंक में ड्यूटी करने मुजफ्फरपुर जा रही थी। जैसे ही स्टेशन पर ट्रेन आकर रूकी तो उतरते समय पैर फिसलने से दोनों बहनें गिर गई और ट्रेन के नीचे आ गई। वहीं इस घटना में दोनों बहनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। पूरे इलाके में भी मातम पसर गया।