Chhapra Crime News: छपरा में क्रूरता की हदें की पार! मात्र 20 रुपए के लिए हत्या, खबर पढ़ उड़ जाएंगे होश

Wednesday, Oct 08, 2025-12:08 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की आपसी विवाद के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंगलवार की देर रात को समशुद्दीनपुर गांव निवासी बीरबल राय का पुत्र मनोज राय (50) शराब पीने के लिए गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास गया था, जहां देशी शराब विक्रेता राजमोहन नट ने मात्र 20 रुपया के लिए हुए विवाद में उसे गोली मार दी। 

इधर घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी राजमोहन नट की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static