Bihar News: मंडल कारा छपरा में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
Saturday, Sep 27, 2025-02:45 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के मंडल कारा छपरा में शुक्रवार को एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है।
मंडल कारा सूत्रों ने यहां बताया कि हत्या के मामले में मंडल कारा छपरा में बंद विचाराधीन कैदी अशोक राय (60) की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए कारा अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ह्रदय गति रुकने से मौत होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप लगाया है।