Bihar में सभी पंचायत में कैम्प लगाकर Ration Card बनाने का आदेश जारी, 22 सितम्बर से शुरू होने जा रहा अभियान
Saturday, Sep 20, 2025-10:53 AM (IST)

Bihar Ration Card News: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पूरे राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभुकों का कैम्प लागकर राशन कार्ड बनाएगी। विभाग से जारी सूचना के अनुसार अभियान की शुरुआत 22 सितम्बर 2025 से होगी।
10 अक्तूबर तक चलेगा राशन कार्ड अभियान
राशन कार्ड बनवाने के लिए कैम्प का आयोजन प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्तर पर 10 अक्तूबर तक चलेगा। प्रत्येक कैम्प में सुविधानुसार आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी कम्प्यूटर / लैपटॉप के साथ उपस्थित रहेंगे। कैम्प के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाईन करते हुए आवेदकों को प्राप्त रसीद दिया जाएगा। इस कैंप में अपलोड किये गये आवेदनों का नियमानुसार जाँच करते हुए उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा। इसके साथ ही खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक और बड़ा फैसला लिया है। राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। विभाग के प्रधान सचिव ने अधिकारियों को इसे कड़ाई से लागू करने का निर्देश भी जारी किया है।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव-सह-प्रबंध निदेशक बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड पंकज कुमार ने राज्य के सभी जिला प्रबंधकों बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (बीएसएफसी ) को निगम के किसी भी गोदाम पर जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं एवं अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति पर कड़ाई से रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। सभी गोदाम प्रभारियों एवं सभी जिला प्रबंधकों को इस आदेश का नियमित रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही इस कार्य में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित कर्मियों पर आवश्यक विधि सम्मत् कारर्वाई करने का भी निर्देश दिया गया है। वर्तमान में बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के गोदामों से खाद्यान्न निर्गत होने की जानकारी मोबाइल से मेसेज के माध्यम से भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही है।