Bihar Rain Alert: बिहार में बिगड़ेगा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश व वज्रपात की चेतावनी; अलर्ट जारी

Tuesday, Sep 16, 2025-02:36 PM (IST)

Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर विभाग ने कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। 

इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सीवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और जमुई में भी तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं- कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। 

इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। बिहार में इस साल अब तक सामान्य से 30 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक केवल 623 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static