Bihar Monsoon Update:बिहार का मौसम बना खतरनाक, अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा Rain Alert

Monday, Sep 15, 2025-08:03 AM (IST)

Bihar Monsoon Update:बिहार का मौसम अब बेहद डरावना रूप ले चुका है। रविवार को पटना, गया, जहानाबाद समेत ज्यादातर जिलों में लगातार Heavy Rainfall होती रही। राजधानी पटना में दोपहर के समय अचानक आसमान में काले बादल छा गए और दिन में ही रात जैसा अंधेरा पसर गया। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले 5 Days Weather Forecast में हालात और बिगड़ सकते हैं।

5 दिनों तक खतरा, IMD ने दी चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि अगले पांच दिनों तक Thunderstorm with Lightning और Heavy to Very Heavy Rain की संभावना बनी रहेगी। रविवार रात से ही बारिश जारी है और सोमवार सुबह तक पूरे राज्य में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा।

क्यों बदल रहा है मौसम का मिजाज?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर Cyclonic Circulation बना हुआ है। इसके अलावा मध्य असम के ऊपर भी 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। यही वजह है कि बिहार में लगातार Monsoon Activity तेज हो गई है।

किन जिलों में ज्यादा खतरा?

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बिहार के किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में Very Heavy Rainfall Alert है। वहीं, उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में भी Lightning and Thunderstorm के साथ भारी बारिश की संभावना है।

आज का मौसम अपडेट – 15 सितंबर

आज यानी सोमवार को सारण, वैशाली, खगड़िया और समस्तीपुर में Very Heavy Rain होगी। वहीं, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुंगेर, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना और भोजपुर में Heavy Rainfall Warning जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static