Bihar Weather Update:IMD का पूर्वानुमान, बिहार में 2 अक्टूबर से फिर सक्रिय होगा मानसून

Sunday, Sep 28, 2025-06:54 AM (IST)

Bihar Weather Update:नवरात्र 2025 के दौरान बिहार का मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। जहां भागलपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत दी है, वहीं पटना और अन्य जिलों में लोग पसीने से तर-बतर होकर पूजा पंडाल घूम रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मां दुर्गा की भक्ति के बीच मौसम भी अपनी अलग ताल बजा रहा है।

भागलपुर: फुहारों ने बनाया माहौल सुहाना

भागलपुर में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जिससे शाम का वातावरण सुहाना हो गया। Bhagalpur Weather के मुताबिक, शहर में 4.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी का स्तर 76% मापा गया।

कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी और बूढ़ानाथ जैसे मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बारिश के बीच भी बनी रही। कई लोग भीगते हुए आरती और गरबा में शामिल हुए, जिससे माहौल और दिव्य हो गया।

पटना-मुजफ्फरपुर: उमस ने किया बेहाल

इसके विपरीत, पटना, गया, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में रविवार को मौसम शुष्क रहा। Patna Weather Update के अनुसार, बारिश की संभावना बेहद कम है और तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है। धूप और उमस की वजह से लोग असहज महसूस कर रहे हैं।

आगे क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि बिहार में 1 अक्टूबर तक ज्यादातर इलाकों में उमस और हल्की बारिश का ही असर रहेगा। Bihar Rain Alert के अनुसार, 2 अक्टूबर से मानसून दोबारा एक्टिव होगा और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

  • भागलपुर और आसपास के इलाकों में रोज हल्की वर्षा जारी रहेगी।
  • पश्चिमी बिहार और सीमांचल के हिस्सों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी संभव है।
  • पूर्वा हवाएं चलने से रातें कुछ हद तक आरामदायक होंगी।
  • दुर्गाष्टमी से दशमी तक मौसम अधिक अनुकूल रहने का अनुमान है।

नवरात्र में मौसम का रंग

नवरात्र में बिहार का मौसम कहीं भक्तों को राहत दे रहा है, तो कहीं उनकी सहनशीलता की परीक्षा ले रहा है। मां दुर्गा की भक्ति के बीच हल्की फुहारें पंडालों की रौनक बढ़ा रही हैं, जबकि उमस भरा मौसम भीड़भाड़ में लोगों को थका रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static