Bihar Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सीतामढ़ी, दिनदहाड़े CSP संचालक को उतारा मौत के घाट

Monday, Sep 29, 2025-03:19 PM (IST)

सीतामढ़ी (संजीव कुमार): बिहार के सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के निमबाड़ी बाजार में सोमवार को अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के  सीएसपी संचालक श्रवण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार दो अपराधी बाजार में पहुंचे और देखते ही देखते श्रवण यादव पर लगातार चार गोलियां दाग दीं। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने बाजार की कई दुकानें बंद कर दीं और लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि "बाजार में इस तरह दिनदहाड़े हत्या होना पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को दिखाता है। अगर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो लोग आंदोलन करेंगे।" वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरौत थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static