कुत्ता भौंका तो भड़क उठा पड़ोसी, गुस्से में डॉग के मालिक को गोली मार उतारा मौत के घाट; पटना में सनसनीखेज वारदात
Monday, Sep 22, 2025-11:42 AM (IST)

Patna Crime News: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, दरअसल यहां कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, फतुहा थाना इलाके के मालबीघा गांव की है। मृतक शख्स की पहचान धीरज कुमार के रुप में हुई है। आरोपी शख्स की पहचान पप्पू कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धीरज का कुत्ता पड़ोसी पप्पू कुमार को देखकर भौंकने लगा तो जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। वहीं गुस्से में आकर पप्पू कुमार ने धीरज कुमार के सीने में गोली दाग दी। जिससे धीरज कुमार की जान चली गई।
वहीं वारदात से आक्रोशित आस-पड़ोस के लोगों ने पप्पू कुमार को जमकर पीटा। जिससे आरोपी पप्पू कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने आकर उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।