सनसनीखेज वारदात! पटना में रीतलाल यादव के मुंशी पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हालत चिंताजनक

Monday, Sep 08, 2025-02:09 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां बदमाशों ने दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के मुंशी उपेंद्र राय पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है। मुंशी उपेंद्र राय की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। अस्पताल में उनका उपचार जारी है। वहीं इस वारदात से पूरा इलाका दहल उठा है।    

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव की है। बताया जा रहा है कि मुंशी उपेंद्र राय किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हमलावरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। 

इधर सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static