छपरा में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कनीय अभियंता राजा करीम को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए दबोचा
Thursday, Sep 25, 2025-08:37 AM (IST)

छपरा: बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को एक कनीय अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
निगरानी विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कनीय अभियंता राजा करीम पानापुर पंचायती राज विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है। उनकी गिरफ्तारी चकिया पंचायत भवन से हुई है। सूत्रों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में कराए गए कार्य के लिए 10 लाख रुपए का भुगतान को लेकर कनीय अभियंता के द्वारा पांच प्रतिशत के कमीशन की मांग की गई थी। जिसके कारण विपत्र पास नहीं हो रहा था। इस मामले को लेकर एजेंसी के द्वारा पटना में निगरानी विभाग को शिकायत की गई थी।जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा जाल बिछाया गया। निगरानी विभाग की टीम ने कनीय अभियंता राजा करीम को पचास हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई है।