Kaimur में निगरानी विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे
Thursday, Sep 18, 2025-04:26 PM (IST)

कैमूर (अजीत कुमार): बिहार के कैमूर में निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
वेतन निकासी की एवज में मांगी रिश्वत
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि मोहनिया के मछनहट्टा के समीप पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार उनके द्वारा उसी कॉलेज में पदस्थापित एक प्रोफेसर का वेतन मार्च से लेकर अब तक निकासी के लिए ₹60000 रिश्वत की मांग की जा रही थी। वहीं पीड़ित शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई। ब्यूरो द्वारा परिवाद की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। जिसके बाद ब्यूरो ने निगरानी थाना कांड संख्या 82/25 दर्ज की। उसके बाद बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अपना जाल बिछाया। वहीं निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार को उनके कार्यालय कक्ष से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।