नवादा में निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा राजस्व कर्मचारी का घूसखोर मुंशी, 19 हजार रिश्वत लेते धरा
Wednesday, Sep 24, 2025-10:30 AM (IST)

Nawada News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को नवादा जिले के नारदीगंज अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी को 19 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
जमीन का दाखिल-खारिज करवाने के लिए मांगी थी रिश्वत
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र निवासी और परिवादी विष्णु कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि नारदीगंज अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी गोपाल कुमार के निजी मुंशी राकेश कुमार के द्वारा जमीन का दाखिल-खारिज करवाने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता सत्येन्द्र राम के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त राकेश कुमार को 19 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये नारदीगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।