मवेशियों को चरा रहा था किसान, अचानक आया बाघ और जंगल में घसीटकर ले गया...तीन घंटे बाद मिला शव; इलाके में दहशत
Thursday, Oct 02, 2025-12:33 PM (IST)

Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बुधवार को एक बाघ द्वारा एक किसान को मार डालने के बाद दहशत फैल गई है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला मंगुराहा वन क्षेत्र के खेखरिया टोला गांव का है। मृतक की पहचान खेखरिया टोला गांव निवासी किशुन महतो (61) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किशुन महतो पंडई नदी किनारे अपने मवेशियों को चरा रहे थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तीन घंटे के बाद किसान का शव जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हैरान कर देने वाली घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर चौकसी कर रहे हैं।