मधेपुरा में भरभराकर गिरी जर्जर दीवार, 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत; बकरी चरा रहा था मंजीत कुमार
Sunday, Sep 28, 2025-10:32 AM (IST)

Madhepura News: बिहार में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कॉलेज चौक, दोहतबाड़ी, वार्ड संख्या 6 निवासी स्व. विश्वनाथ राय के पुत्र मंजीत कुमार (19) के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार, मंजीत बकरी चरा रहा था और पास ही ग्रामीण पप्पू साह के चबूतरे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान पुरानी और जर्जर दीवार अचानक ढह गई, जिसकी चपेट में आकर मंजीत दीवार के मलबे में दब गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं, उदाकिशुनगंज थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया है।