पटना में दशहरा पर दर्दनाक हादसा: 13 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत

Wednesday, Oct 01, 2025-07:34 PM (IST)

पटना (बिहटा): दशहरा के दिन पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने 13 वर्षीय सोनू कुमार को कुचल दिया। हादसे में बच्चा मौके पर ही मृत हो गया। सोनू, धर्मेंद्र राम के पुत्र थे।

ग्रामीणों में उबाल, सड़क जाम

हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम कर दिया और ट्रक चालक पर हमला किया। भीड़ ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।

पुलिस ने ट्रक और चालक को किया जब्त

पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बिहटा थाना की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया गया। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। एसपी ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से किए गए हमले और पुलिस पर हमला करने के मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने साफ कहा, “कानून सबके लिए समान है, किसी को भी स्वयं न्याय नहीं करना चाहिए।”

प्रत्यक्षदर्शियों की बातें

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी श्रीरामपुर टोला के पास तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक के पहिए के नीचे आने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन पर सवाल

स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि दशहरा जैसे भीड़भाड़ वाले त्योहार पर भी प्रशासन ने भारी वाहनों की रोक नहीं लगाई। उनका कहना है कि यही लापरवाही इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव

हादसे से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को घेर लिया और बंधक बनाने की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह चालक को सुरक्षित कस्टडी में लिया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static