बिहार के छपरा में बच्चों से भरे ऑटो रिक्शा के साथ दर्दनाक हादसा, उड़े परखच्चे; चालक और दो बच्चों की मौत
Monday, Sep 22, 2025-09:31 AM (IST)

Chhapra Road Accident News: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर में एक निजी विद्यालय के ऑटोरिक्शा एवं ट्रक के बीच हुयी टक्कर में चालक समेत दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि माधोबल गांव स्थित एक निजी विद्यालय में रविवार को पढ़ाई होती है, जबकि सोमवार को विद्यालय बंद रहता है। आज दोपहर में विद्यालय की छुट्टी होने पर उक्त विघालय के बच्चे ऑटोरिक्शा से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में विघालय की नर्सरी वर्ग की छात्रा मिस्टी कुमारी (05) के साथ ही एक अन्य छात्र की मौत हो गई। वहीं 60 वर्षीय चालक मैनेजर सिंह ने भी इस हादसे में अपनी जान गंवा दी।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल छात्रों को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एक छात्र को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि अन्य छात्रों की चिकित्सा की जा रही है।घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ट्रक जब्त कर थाना ले आयी है, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।