सारण में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे; एक की मौत
Monday, Sep 08, 2025-04:52 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
गाड़ी छोड़ भाग निकला ट्रक चालक
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मजलिसपुर गांव निवासी रामस्वरूप सिंह का पुत्र मनोज सिंह (45) छपरा से अपने मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान पहाड़पुर गांव के समीप लचका पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में मनोज सिंह की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।