Darbhanga में दर्दनाक हादसा! गहरे पानी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत... दीया बनाने के लिए तालाब से मिट्टी लाने गई थी तीनों लड़कियां

Saturday, Sep 20, 2025-08:50 AM (IST)

दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई है। वहीं इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

एक-दूसरे को बचाने में तीनों गहरे पानी में समाई

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की शाम जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में दुर्गा पूजा नवरात्रि के समय सांझ'दिखाने के लिए दीया बनाने की तैयारी कर रही तीन मासूम बच्चियां पिली चिकनी मिट्टी लाने सोनपति तालाब के समीप गई थी। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हुई और तालाब के किनारे की जमीन गीली और फिसलन भरी होने के चलते एक बच्ची तालाब में गिर पड़ी। उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी दूसरी और फिर तीसरी बच्ची भी फिसल कर गहरे पानी में समा गई। इस घटना में डूब जाने से तीनो बच्चियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मरने वालों में मुरैठा गांव के खतवे टोला की रहने वाली बारह वर्षीय अमृता कुमारी, तेरह वर्षीय संगीता कुमारी और चौदह वर्षीय किरण कुमारी स्थानीय स्कूल में क्रमश: छठी, सातवीं और आठवीं वर्ग की छात्रा थी। 

वहीं इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। जाले के अंचल अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतकों के परिवार को सरकार के स्तर से मिलने वाली अनुदान राशि कल उपलब्ध करा दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static