छपरा में दर्दनाक हादसा! 55 वर्षीय यात्री को यूं खींच ले गई मौत
Sunday, Dec 21, 2025-06:29 PM (IST)
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड के कोपा स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात करीब 55 वर्षीय यात्री की मौत हो गई है।
छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना सूत्रों ने बताया कि कोपा स्टेशन के समीप रेलवे लाइन से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने एक शव को देख कर इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक और रेल थाना पुलिस छपरा जंक्शन को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना पुलिस ने शव की पहचान वहां मौजूद ग्रामीणों से कराने का प्रयास किया। पहचान नहीं होने की स्थति में उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि शव को 72 घंटा तक सुरक्षित रखने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

