जहानाबाद में भयानक सड़क हादसा, 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, उड़ गए परखच्चे...2 लोगों की दर्दनाक मौत

Sunday, Dec 14, 2025-12:59 PM (IST)

Jehanabad Road Accident: बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  

बाइकों के उड़ गए परखच्चे

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमता–धरनई गांव के समीप न्यू बाइपास एनएच-22 की है। एक मृतक की पहचान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी पप्पू चौधरी के रूप में की हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि उमता–धरनई गांव के समीप न्यू बाइपास एनएच-22 पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवकों में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नुस्तमगंज गांव निवासी अनमोल कुमार और हर्षित राज शामिल हैं। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static