पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, पूजा कराकर घर लौट रहे पुरोहित को यूं खींच ले गई मौत; परिजनों में मची चीख-पुकार
Wednesday, Dec 17, 2025-02:23 PM (IST)
Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर पूजा कराकर घर लौट रहे पुरोहित को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के अमौर थाना क्षेत्र के 99 स्टेट हाईवे पर पलसा चौक पर नवनिर्मित पंचायत भवन के पास की है। मृतक की पहचान नितेन्दर गांव वार्ड-5 निवासी खरदुशन झा के रूप में हुई है। खरदुशन झा पेशे से पुरोहित थे। बताया जा रहा है कि खरदुशन प्रतिदिन की तरह मंदिर पूजा कराने गए हुए थे। जब वह पूजा कराकर पैदल घर लौट रहे थे, तभी पलसा चौक पर नवनिर्मित पंचायत भवन के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औरर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

