दर्दनाक हादसा! जिला प्रशासन की गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, मौके पर हुई मौत; मची चीख-पुकार

Friday, Dec 05, 2025-09:06 AM (IST)

खगड़िया: बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना के शहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन बदिया बासा निवासी आनंदी रजक अपनी पत्नी मंजू देवी (55) और पुत्र छोटू कुमार (22) के साथ बाइक से चोढ़ली गांव निवासी पप्पू रजक की पुत्री के शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान रोहियामा गांव के समीप जिला प्रशासन के वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में बाइक पर सवार मंजू देवी और उसके पुत्र छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में आनंदी रजक घायल हो गया है, जिसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन के वाहन में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static