पटना में दर्दनाक हादसा, परीक्षा देने जा रही छात्रा को यूं खींच ले गई मौत...मची हाहाकार
Wednesday, Dec 17, 2025-01:19 PM (IST)
Patna Road Accident News: बिहार के पटना में आज यानी बुधवार सुबह को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल, यहां परीक्षा देने जा रही एक छात्रा को पटना नगर-निगम के डंपर ने कुचल दिया। जिस कारण छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाईपास थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगनपुरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुई। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने किसी परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने जा रही थी तभी रास्ते में पटना नगर-निगम के डंपर ने कुचल दिया। डंपर से कुचलने के कारण छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल मृतक छात्रा की शिनाख्त नहीं हो सकी।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना का भयावह दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

