मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, ड्यूटी से लौट रहे सुरक्षाकर्मी को यूं खींच ले गई मौत...मची चीख पुकार
Thursday, Dec 04, 2025-11:19 AM (IST)
Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर बाइक सवार सुरक्षाकर्मी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले केकांटी थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर सरमस्तपुर के पास की है। मृतक की पहचान वैशाली जिले के निवासी रंजीत मिश्रा के तौर पर हुई है। वह कांटी थर्मल प्लांट कॉलोनी में एक निजी एजेंसी की ओर से सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी खत्म होने के बाद रंजीत मिश्रा बाइक से खबड़ा मंदिर के पास स्थित अपने डेरा पर जा रहे थे, तभी सरमस्तपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार रंजीत मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

