सुपौल में भीषण हादसा, शख्स को यूं खींच ले गई मौत...परिजनों में मची चीख-पुकार

Friday, Dec 05, 2025-10:48 AM (IST)

Supaul Road Accident: बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भपटियाही थाना के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर कंटेनर ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। इस घटना में पिकअप वैन का चालक शाहील मलिक गंभीर रूप से घायल हो हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static