बिहार में छात्रा के साथ दरिंदगी! परीक्षा देकर लौट रही थी घर, रास्ते में बिगड़ गई ऑटो ड्राइवर की नीयत...फिर जबरन किया रेप
Sunday, Dec 14, 2025-11:45 AM (IST)
Jehanabad Rape News: बिहार के जहानाबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग छात्रा के साथ ऑटो ड्राइवर ने दुष्कर्म किया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रास्ते में बिगड़ गई ऑटो ड्राइवर की नीयत
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, वह शुक्रवार देर शाम परीक्षा देकर जहानाबाद से ट्रेन से मुखदुमपुर स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन से बाहर निकल कर वह घर जाने के लिए ऑटो की तलाश करने लगी। इसी दौरान एक ऑटो वाला सामने से आया और लड़की टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी, लेकिन बीच रास्ते में ऑटो चालक की नीयत बिगड़ गई। उसने एक सुनसान जगह पर ऑटो रोका और फिर जबरन छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद चालक छात्रा को वापस मखदुमपुर बाईपास छोड़कर भाग निकला। वारदात के बाद पीड़िता मखदुमपुर थाने पहुंची और प्राथमिक दर्ज कराई।
इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

