बिहार में 8वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या...बदमाशों ने सुनसान रास्ते पर मारी गोली; इलाके में दहशत का माहौल
Wednesday, Dec 03, 2025-12:02 PM (IST)
Sitamarhi Student Murder: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पर 8वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सुनसान रास्ते पर मिला शव
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के डुमरा रोड स्थित भांवरेंट स्कूल के पास सड़क किनारे का है। मृतक की पहचान डुमरा थाना के भीषा गांव निवासी रिपु कुमार के रूप में हुई है। वे 8वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे नाहर चौक से मेहसौल गांव की ओर जाने वाले सुनसान रास्ते पर 8वीं के छात्र रिपु कुमार का शव मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक के शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं, जिससे ऐसा लगता है कि हत्या करीब से गोली मारकर की गई है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

