आधी रात को घर में घुसे बदमाश, सो रहे रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी की गोली मारकर कर दी हत्या....इलाके में दहशत

Thursday, Nov 27, 2025-03:47 PM (IST)

Saran Crime News: बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घर में सो रहे रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

आधी रात को घर में घुसे बदमाश

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रेवाड़ी मठिया गांव निवासी आशीष राय (80) अपने घर के निचले तल्ले के एक कमरे में सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य घर के ऊपर बने कमरे में थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजनों के नीचे उतरने से पहले ही अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले।

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलने पर एकमा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static