पुराने विवाद ने ली जान! बदमाशों ने की शख्स की बेरहमी से हत्या...गांव में फैली दहशत।। Supaul Crime News

Tuesday, Nov 18, 2025-01:58 PM (IST)

Supaul Crime News: बिहार में सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र में बीती देर शाम एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। घटना बीरपुर के सीतापुर गांव के वार्ड संख्या- 10 की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने रामप्रसाद देव की हत्या कर फरार हो गए।

इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही वे स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उधर मृतक के परिजनों ने दावा किया है कि रामप्रसाद का अपने गोतिया लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। उन्हें आशंका है कि उसी रंजिश के चलते सोची-समझी साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिये हैं और विवाद से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखते हुये जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी शरथ आरएस ने बताया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही हत्या की साजिश का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा। वहीं, इस वारदातके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static