Patna Crime News: गोलियों की गूंज से फिर दहला पटना! 3 युवकों को मारी गोली...सामने आई चौंकाने वाली वजह

Thursday, Nov 13, 2025-12:29 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार के पटना जिले में दो गांवों के लोगों के बीच पुराने विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

पुरानी रंजिश में युवकों को मारी गोली
फतुहा के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे दिदरगंज थानाक्षेत्र में ज्ञानचक और जीवनचक गांवों के लोगों के बीच पुराने विवाद को लेकर झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान गोलियां चलीं, जिसमें अंकित, साहुल और विकास कुमार नाम के तीन लोग घायल हो गए।

दो लोग हिरासत में
पुलिस के अनुसार, विकास कुमार और साहुल का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जारी है, जबकि अंकित का इलाज पटना स्थित एम्स में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दीदारगंज थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कई कारतूस के खोखे बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, “घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static