घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने मां-बेटी पर बरसाए चाकू, मां की मौत, बेटी जिंदगी की जंग लड़ रही

Monday, Nov 24, 2025-05:28 AM (IST)

नवादा :शनिवार देर शाम शहर के राजेंद्रनगर मोहल्ले में उस वक्त खौफ फैल गया जब नकाब पहने 2-3 बदमाश एक घर में घुस आए। दरवाजा खुलवाते ही उन्होंने 65 साल की सावित्री देवी और उनकी 27 साल की बेटी प्रांजल पासवान पर चाकू और पेचकस से लगातार वार करने शुरू कर दिए।

घर में मौजूद बहू और छोटा बच्चा चीख सुनकर कमरे में बंद हो गए और किसी तरह जान बचाई। हमलावर आराम से भाग निकले। पड़ोसियों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर पटना PMCH रेफर कर दिया गया। रात में सावित्री देवी की मौत हो गई। बेटी प्रांजल अभी भी वेंटिलेटर पर है।

मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे। उन्होंने सावित्री देवी का शव समाहरणालय गेट के सामने सड़क पर रख दिया और घंटों जाम लगाकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाने के बाद जाम हटवाया।

पुलिस का कहना है कि लूट या छेड़खानी का मामला नहीं लग रहा। पारिवारिक रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं और FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

नवादा में पिछले कुछ दिनों से लगातार मारपीट और हमले की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में गुस्सा और डर दोनों बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static