नई बाइक बनी मौत का कारण, बेटी की शादी से पहले पिता की दर्दनाक मौत ने रुला दिया सबको

Thursday, Nov 13, 2025-06:01 AM (IST)

मोरवा: समस्तीपुर जिले के मोरवा थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। राज कुमार सहनी नामक व्यक्ति, जो अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटे थे, सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। उनकी एकमात्र तमन्ना थी कि वे बेटी को नई बाइक उपहार में देकर खुशी-खुशी विदा करें, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।

नई बाइक खरीदकर लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को राज कुमार सहनी नई बाइक खरीदने के बाद अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान इंद्रावड़ा बांध के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दस दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

बेटी की शादी की तैयारी थी जो अब मातम में बदली

राज कुमार सहनी, इंद्रवारा पंचायत के वार्ड 13 निवासी बैजनाथ सहनी के पुत्र थे। उनकी बेटी की शादी 4 दिसंबर को तय थी। घर में तिलक की पूरी तैयारी हो चुकी थी, रिश्तेदार आने वाले थे, और परिवार खुशी के माहौल में डूबा था।
लेकिन अब वही घर शहनाई की जगह मातम की आवाज़ों से गूंज उठा है।

कर्ज लेकर कर रहे थे शादी की तैयारी

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, फिर भी राज कुमार सहनी ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए कई लोगों से उधार लेकर तैयारियां शुरू की थीं। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर लाया गया तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। बेटी अपने पिता के पार्थिव शरीर से लिपटकर बिलख रही थी। जिसे कन्यादान करना था, वही पिता अब उसकी आंखों के सामने अर्थी पर लेटा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static