"परिवार में एक जहरीला इंसान जरूर होता है जो....", लालू की बेटी का फिर छलका दर्द
Monday, Nov 17, 2025-12:09 PM (IST)
Lalu Yadav Family Ruckus: बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद लालू परिवार में कलह मची हुई है। इस बीच एक बार फिर रोहिणी आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करके अपना दर्द बयां किया है।
राजद अध्यक्ष की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "परिवार में एक ऐसा जहरीला इंसान जरूर होता है जिसको आप कितनी भी इज्जत दे दो, कितना ही सम्मान दे दो लेकिन, वो आपकी इज्जत कभी नहीं करेगा और बेचारा बन कर आप पर ही सारे इल्ज़ाम लगाता रहेगा।"
रोहिणी ने आगे कहा कि 'जब उसको आपसे कोई स्वार्थ होगा तो वो दो तीन दिन पहले ऐसा व्यवहार करेगा जैसा कि कुछ हुआ ही नहीं और जैसे ही उसका काम निकल जाएगा वो फिर से अपनी औक़ात दिखा ही देगा ऐसे लोगों से सतर्क रहिए।"
बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर को, रोहिणी आचार्य ने एक्स पर राजद सांसद पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूँ... संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूँ।

