Bihar Elections 2025: मतगणना से पहले चर्चा में बिहार का यह जिला, लालू के दोनों बेटों के वोटों की गिनती अलग-अलग सेंटरों पर होगी
Thursday, Nov 13, 2025-05:53 PM (IST)
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों (Bihar Election Result 2025) से पहले वैशाली जिला इस बार सूबे की राजनीति का सबसे चर्चित इलाका बन गया है। कारण हैं- राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटों, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, की सीटें इसी जिले में होना। खास बात यह है कि इस बार दोनों भाइयों की मतगणना (Counting) अलग-अलग केंद्रों पर की जाएगी।
तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के वोट कहां गिने जाएंगे?
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की राघोपुर विधानसभा सीट के वोटों की गिनती हाजीपुर आईटीआई (Boys) में होगी। वहीं तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की महुआ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती हाजीपुर शहर के आर.एन. कॉलेज में होगी। दोनों काउंटिंग सेंटरों के बीच महज कुछ किलोमीटर की दूरी है। समर्थकों की भीड़ और जोश को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि किसी तरह की झड़प या अव्यवस्था न हो।
वैशाली जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए दो काउंटिंग सेंटर
चुनाव आयोग ने इस बार वैशाली जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए दो मतगणना केंद्र तय किए हैं। हाजीपुर आईटीआई में राघोपुर, हाजीपुर, पातेपुर सीटों के वोट गिने जाएंगे। वहीं आर.एन. कॉलेज हाजीपुर में महुआ, महनार, लालगंज, वैशाली, राजापाकर सीटों पर वोटों की गिनती होगी। बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं तेज प्रताप यादव 2015 में पहली बार महुआ सीट से विधायक बने थे।

