"ये आंसू लालू यादव को बहुत महंगे पड़ेंगे", रोहिणी के राजनीति छोड़ने पर JDU का बयान, पूछा-बेटी की कराह पर मौन क्योंं ?
Sunday, Nov 16, 2025-02:36 PM (IST)
Rohini Acharya News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने रविवार को RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) द्वारा राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की घोषणा के बाद उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया और इसे "चिंता का विषय" बताया।
नीरज कुमार ने कहा कि रोहिणी आचार्य, जिन्होंने अपने पिता को किडनी दान की थी, उनके साथ "गलत व्यवहार" किया गया। रोहिणी आचार्य एक बेटी हैं जिन्होंने अपने पिता की जान बचाई, एक बेटी लक्ष्मी होती है। उनका अपमान करना हमारी परंपरा का हिस्सा कभी नहीं रहा। लालू यादव और राबड़ी देवी इस पर चुप क्यों हैं?"
"लालू जी की बेटी, बिहार की बेटी"
जदयू नेता ने X पर भी पोस्ट कर लिखा, "लालू जी की बेटी, बिहार की बेटी है। लालू जी चुनावी प्रचार कर सकते हैं, महुआ बाग में बन रहे भ्रष्टाचार का किला देखने जा सकते हैं तो फिर बेटी की कराह पर मौन क्योंं? 10 नंबर आवास में रोहिणी पर भाषाई हिंसा हुई और उसकी आँखों से आँसू निकले- जो अशुभ है। ये आँसू लालू यादव को बहुत महंगे पड़ेंगे।
रोहिणी आचार्य ने किया भावुक पोस्ट
रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह राजनीति से दूर हो जाएंगी और परिवार से नाता तोड़ लेंगी। उन्होंने राजनीति "छोड़ने" के अपने फैसले की घोषणा की और चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन का सारा "दोष" अपने ऊपर लेते हुए अपने परिवार से "अलगाव" कर दिया।

