Tej Pratap Yadav: "मेरा तो क्या— हादसों से गुजरना आदत बन गई", हार के बाद छलका तेज प्रताप का दर्द

Saturday, Nov 15, 2025-04:20 PM (IST)

Tej Pratap Yadav News: राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) महुआ सीट पर हार गए। वहीं हार के बाद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, जनता-मालिकों का आशीर्वाद — मेरी सबसे बड़ी ताक़त जो मेरे थे… आज भी मेरे ही हैं। मेरा तो क्या— हादसों से गुजरना आदत बन गई है।

"जयचंदों ने मुझे दल से,घर से निकाला"

तेज प्रताप ने अपने संदेश में लिखा कि लेकिन उन जयचंदों का क्या होगा जिन्होंने साज़िश करके मुझे दल से निकाला,घर से निकाला, अपने लोगों से दूर किया? आज मैं किसी कुर्सी का मोहताज़ नहीं— हज़ारों दिलों में अपना घर बना लिया है। 

“छह साल निकालने वालों, जनता ने तुम्हें भी बाहर कर दिया”, बोले तेज प्रताप

तेज प्रताप ने आगे कहा कि ये घर जनता ने प्यार से बनाया है, और यही मेरा असली परिवार है। पर सच यही है— कुछ जयचंद ऐसे दिख रहे हैं जो खुद ही निपट चुके हैं। और सबसे दुखद बात… इन्हीं जयचंदों ने माननीय लालू प्रसाद जी की सोच वाली असली RJD को बार-बार ठगा, कमज़ोर किया—और आज बर्बाद कर दिया। इसी वजह से आज सत्ता के दरवाज़े भी इनके लिए बंद रह गए। मुझे 6 साल के लिए निकालने वालों— जनता ने तुम्हें भी बाहर निकाल दिया। अभी तो 5 साल हैं ही… आगे-आगे देखो—क्या होता है।

बता दें कि तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर एक महिला के साथ ‘रिश्ते' में होने की बात स्वीकार की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह दावा करते हुए सोशल मीडिया ‘पोस्ट' हटा दी थी कि उनका पेज ‘‘हैक'' हो गया था। लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार'' के कारण उनसे नाता तोड़ लिया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

static