"किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो.. मुझे अनाथ बना दिया", लालू की बेटी का छलका दर्द
Sunday, Nov 16, 2025-12:20 PM (IST)
Rohini Acharya News: बिहार चुनाव (Bihar Election) के बाद लालू परिवार में मची खलखली के बीच में राजद अध्यक्ष की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अनाथ बना दिया गया। एक महिला को जलील किया गया। गंदी गालियां दी गईं।
"किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो"
रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी। कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ - बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया ….आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी - बहन पैदा ना हो।"
"आप सब मेरे जैसी गलती कभी ना करे"- रोहिणी
एक और पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, "कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी - बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा - भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे " .. सभी बहन - बेटियां अपना घर - परिवार देखें, अपने माता - पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें .. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती कभी ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।"
बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर को, रोहिणी आचार्य ने एक्स पर राजद सांसद पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूँ... संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूँ।

