Begusarai में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

Thursday, Nov 13, 2025-12:31 PM (IST)

Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के एफ सीआई थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान बरौनी घटकिंडी निवासी अरुण यादव की पत्नी विभा देवी (41 वर्ष) और पुत्र गोलू कुमार (22) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि विभा देवी अपने पुत्र गोलू कुमार के साथ बाइक से मोकााम की ओर जा रही थी। इस दौरान के बीहटचांदनी चौक के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान तेज रफ्तार तेज रफ्तार ट्रक ने विभा देवी और उसके पुत्र गाूलू को कुचल दिया। इस घटना में मां-बेट की मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 को जाम कर दिया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static