अररिया में भीषण हादसा, कार की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे...मां-बेटे की दर्दनाक मौत।। Araria Road Accident
Sunday, Nov 09, 2025-06:21 PM (IST)
Araria Road Accident: बिहार के अररिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बाइक के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के बौरिया टोल टैक्स पुल के पास की है। मृतकों की पहचान कुम्हिया भंगिया टोला वार्ड-3 निवासी कौशरी खातून और उनके बेटे मो. एहसान (28 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एहसान अपनी मां के साथ बहन के ससुराल जोकीहाट के मटियारी जा रहा था, तभी बौरिया टोल टैक्स पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर जोरदार मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

